मेरा छोटा सा परिवार मईया आ जाओ इक बार लिरिक्स - Mera Chhota Sa Pariwar Maiya Aa Jao Ek Bar Lyrics
मेरा छोटा सा परिवार मईया आ जाओ इक बार लिरिक्स
मेरा छोटा सा परिवार,मईया आ जाओ इक बार
मईया आ जाओ फेरा पा जाओ,
मेरा छोटा सा परिवार,
मेरा छोटा सा परिवार,
मईया आ जाओ इक बार |
मेरी बीच भंवर मैं नैया है,
दाती तुम बिन कौन खिवैया है,
मेरी नैया लगा दो पार,
मईया आ जाओ इक बार |
मतलब की दुनियाँ सारी है,
पैसे की रिश्ते दारी है,
मेरी मईया का सच्चा प्यार,
मईया आ जाओ इक बार|
मेरे सारे सहारे छूट गए,
मेरे अपने मुझसे रूठ गए ,
सब करते हैं तकरार,
मईया आ जाओ इक बार॥
मेरी बीच भंवर मैं नैया है,
दाती तुम बिन कौन खिवैया है,
मेरी नैया लगा दो पार,
मईया आ जाओ इक बार |
मतलब की दुनियाँ सारी है,
पैसे की रिश्ते दारी है,
मेरी मईया का सच्चा प्यार,
मईया आ जाओ इक बार|
मेरे सारे सहारे छूट गए,
मेरे अपने मुझसे रूठ गए ,
सब करते हैं तकरार,
मईया आ जाओ इक बार॥
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें