मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ तू मुझे दर्शन दे लिरिक्स - Mere Naino Ki Pyas Bujha De Maa Tu Mujhe Darshan De Lyrics

मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ तू मुझे दर्शन दे लिरिक्स

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
हो…
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
अपने चरणों का दास बना ले
माँ तू मुझे दर्शन दे

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
हो…
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ  

दयालु तू है माँ क्षमा कर देती है
सभी के कष्टों को माँ तू हर लेती है
जय कारा शेरां वाली दा
बोल साचे दरबार की जय
तू ही जग जननी है तू ही जग पालक है
चराचर की मैया तू ही संचालक है
तू ही संचालक है, तू ही संचालक है

अपनी ज्योत में मुझको समा ले
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे

दूर अब तुझसे माँ मैं ना रह पाउँगा
प्यास तेरे दर्शन की माँ अब न सह पाउँगा
जय कारा शेरां वाली दा
बोल साचे दरबार की जय
आसरा एक तेरा बाकि सब सपना है
तेरे बिन हे मैया कोई ना अपना है
कोई ना अपना है, कोई ना अपना है

मेरे पैरों में पड़ गए छाले
अब तो मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे
अपने चरणों का दास बना ले
माँ तू मुझे दर्शन दे
माँ तू मुझे दर्शन दे

शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
रूप हैं तेरे कई ज्योता वाली माँ
नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ
जग जननी है मेरी भोली भाली माँ
हो…
शेर पे सवार मेरी शेरांवाली माँ
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरावाली माँ
जय माँ… 
हो माँ....
शेरावाली माँ...
मेहरावाली माँ…

Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :-Mere Naino Ki Pyas Bujha De Maa Tu Mujhe Darshan De

 Singer:-Sonu Nigam

 Lyrics  :-Bharat Acharya, Balbir Nirdosh, Naqsh Laayalpuri

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics