नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है लिरिक्स - Nau Devi Nayan Kholo Pujari Dwar Aaya Hai Lyrics
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है लिरिक्स
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया हैमैया के द्वारे मेरे ब्रह्मा जी पधारे,
शंख दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है....
मैया के द्वारे मेरे विष्णु जी पधारे,
चक्र दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है....
मैया के द्वारे मेरे भोले जी पधारे,
डमरु दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है....
मैया के द्वारे मेरे रामा जी पधारे,
धनुष दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है....
मैया के द्वारे मेरे कान्हा जी पधारे,
मुरली दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है....
मैया के द्वारे तेरे भगत पधारे,
दरस दे दो चले जाएं पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें