तेरे मंदिरों की शान निराली द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये लिरिक्स - Tere Madiro Ki Shan Nirali Dwar Tere Rang Barase Maharaniye Lyrics
तेरे मंदिरों की शान निराली द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये लिरिक्स
तेरे मंदिरों की शान निराली,द्वार तेरे रंग बरसे महारानीये,
शेरावालिये, ज्योतावालिये
जय माँ, जय माँ
मैया दिल की मुरादें पूरी करती
शेरावालिये, ज्योतावालिये
जय माँ, जय माँ
मैया दिल की मुरादें पूरी करती
सबकी माँ भरे झोलियाँ महारानिये,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
जय माँ, जय माँ
लाल चनरी चढाउ लाल चूड़ियां,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
जय माँ, जय माँ
लाल चनरी चढाउ लाल चूड़ियां,
मेहंदी लगाऊं हाथों पे शेरोवालिये
शेरावालिये, ज्योतावालिये
जय माँ, जय माँ
बाजे ढोल नगाड़े शहनाइयां
मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
जय माँ, जय माँ
चाँद धरती सितारों में तू है,
बास तेरा कण कण में अम्बे रानिये,
अम्बे रानिये, ज्योता वालिये
हम ने अर्जी लगाईं, हे माँ,
मैया फ़रियाद सुनों जी, महारानिये,
चरणों का प्यार दे दो, महारानिये,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
पहाडावालिये शेरावालिये,
जय माँ, जय माँ।
शेरावालिये, ज्योतावालिये
जय माँ, जय माँ
बाजे ढोल नगाड़े शहनाइयां
मैया तेरे मंदिरों में लाटावालिये
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
जय माँ, जय माँ
चाँद धरती सितारों में तू है,
बास तेरा कण कण में अम्बे रानिये,
अम्बे रानिये, ज्योता वालिये
हम ने अर्जी लगाईं, हे माँ,
मैया फ़रियाद सुनों जी, महारानिये,
चरणों का प्यार दे दो, महारानिये,
शेरोवालिये, मेहरावालिये,
पहाडावालिये शेरावालिये,
जय माँ, जय माँ।
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें