बड़े प्रेम से मनाऊ गजानन लाज मोरी रख लेना लिरिक्स - Bade Prem Se Manau Gajanan Laaj Mori Rakh Lena Lyrics
बड़े प्रेम से मनाऊ गजानन लाज मोरी रख लेना लिरिक्स
प्रथम नमन गुरुदेव का
दूजा मनाऊ गणेश
पांच देव रक्षा करे ब्रम्हा विष्णु महेश
मात पिता परमात्मा
पति सेवा गुरुजान
मिल संग संग चालिए
ओ नर चतुर सुजान
बड़े प्रेम से तुमको मनाऊं
लाज मोरी रख लेना
विनय मोरी सुन लेना गणराजा
भक्तो ने प्यारा प्यारा आसन सजाया
बड़े प्रेम से तुमको बिठाया
चरणों में आज तुम्हारे
शीश हम झुकायेंगे
बैठेंगे बैठेंगे जब सत्संग में
भजन तेरे गायेंगे
मन से जो भी तुमको मनावे
जीवन की वो सारी खुशियो को पाये
भक्तो पे हे मेरे देवा
कृपा बरसाएंगे
बैठेंगे बैठेंगे बैठेंगे जब सत्संग में
भजन तेरे गाएंगे
Ganesh ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें