सुनो कटरा वालो मैया से कहदो बेटा तुम्हारे करीब आ गया है लिरिक्स - Suno Katra Walo Maiya Se Kahdo Beta Tumhare Karib Aa Gaya Hai Lyrics

सुनो कटरा वालो मैया से कहदो बेटा तुम्हारे करीब आ गया है लिरिक्स

भजन तर्ज - अरे द्वार पालो 

सुनो सुनो हे मैया मेरे भी दिल का हाल
तेरी शरण में आया हे मैया तेरा लाल 
चरण में अपने जगह तू देना
रहम की एक नजर मैया मुझ पे भी डाल

सुनो कटरा वालो मैया से कहदो 
बेटा तुम्हारे करीब आ गया है
जुल्मो का मारा जग का सताया 
माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है 

अपनों ने मारा अपनों ने लुटा 
दुनिया ने मुझसे मैया दामन है छोड़ा
किसको को बताऊ सुनो मेरी मैया 
समय आज कैसा अजीब आ गया है

सुनो कटरा वालो मैया से कहदो 
बेटा तुम्हारे करीब आ गया है
माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है 

माँ शेरा वाली माँ लाटावाली 
आया हु दर पे मैया बनके सवाली
हुआ बे सहारा थाम लो मैया 
तेरी चरण में गरीब आ गया है

सुनो कटरा वालो मैया से कहदो 
बेटा तुम्हारे करीब आ गया है
माँ तुमसे से मिलने बदनसीब आ गया है 


Mata rani ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Suno Katra Walo Maiya Se Kahdo Beta Tumhare Karib Aa Gaya Hai

 Singer:- Sanjeev Varma

 Lyrics  :-Sanjeev Varma

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics