बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो लिरिक्स - Bas Tera Sath Ho Chahe Jo Baat Ho Lyrics
बस तेरा साथ हो चाहे जो बात हो लिरिक्स
मरके भी ये वादा अब ना तोड़ेंगे
खाटू का दरबार कभी ना छोड़ेंगे
अपना तो सदियों जन्मो का नाता है
और जान को जान से
कौन जुदा कर पाता है
तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना
जिंदगी का गुजारा प्रभु
लागी छूटे ना लागी छूटे ना
लागी छूटे ना प्रेम का धागा टूटे ना
गुलशन भी अब तो विराना लगता है
हर अपना हमको बेगाना लगता है
हम तेरी यादो में खोये रहते है
लोग हमें पागल दीवाना कहते है
तेरे सिवा तेरे सिवा
तेरे सिवा नामुमकिन है
जिंदगी का गुजारा सांवरे
आज से अपना वादा रहा
हम मिलेंगे हर एक मोड़ पर
दिल की दुनिया बसायेंगे हम
झूठी दुनिया का दर छोड़कर
तेरे भजनों को गा ना सके
ऐसी वाणी का क्या फायदा
तालिया जो बजा ना सके
ऐसे हाथो का क्या फायदा
दुआ बद्दुआ दे ये मुमकिन नहीं
तू हम से खफा हो ये मुमकिन नहीं
चाहे सुख हो चाहे दुःख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा
तूने हमको है बनाया
तूने हमको है संवारा
जहाँ को तो सब का है
मुझे तेरा ही सहारा
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जायेंगे
हम सवंर जायेंगे
मेरी जिंदगी संवारी
मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे
मुझे खाक से उठाके
बाबा तेरी शक्ति को
मैंने सब कुछ माना
याद करगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना
krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
Love Baba
ReplyDelete