दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका लिरिक्स - Dil Me Basa Hua Hai Mere Pyar Aapka Lyrics
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका लिरिक्स
तेरी सूरत को जब से देखा,
बेहोश हुए मदहोश हुए,
अब प्रीत की रीत निभा ले जरा,
चरणों में झुका कर सर बैठे,
पलकों में छुपा लूं श्याम तुम्हें,
यह तन मन तुझ पर वार दिया,
जब से पकड़ा तेरे दामन को,
दुनिया से किनारा कर बैठे,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है
ओ कान्हा बंसी वाले, हकीकत यह बात है,
यह जाँ भी आपकी है, संसार आपका,
दिल में बसा हुआ है,
उठती है जब भी दिल में, दीदार की तमन्ना,
मन में बना है मंदिर, दरबार आपका,
दिल में बसा हुआ है
जानू ना पूजा वंदन, कैसे करूं तुम्हारा,
किस विधि करूं तुम्हारा, सत्कार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका
बेहोश हुए मदहोश हुए,
अब प्रीत की रीत निभा ले जरा,
चरणों में झुका कर सर बैठे,
पलकों में छुपा लूं श्याम तुम्हें,
यह तन मन तुझ पर वार दिया,
जब से पकड़ा तेरे दामन को,
दुनिया से किनारा कर बैठे,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है
ओ कान्हा बंसी वाले, हकीकत यह बात है,
यह जाँ भी आपकी है, संसार आपका,
दिल में बसा हुआ है,
उठती है जब भी दिल में, दीदार की तमन्ना,
मन में बना है मंदिर, दरबार आपका,
दिल में बसा हुआ है
जानू ना पूजा वंदन, कैसे करूं तुम्हारा,
किस विधि करूं तुम्हारा, सत्कार आपका,
दिल में बसा हुआ है, मेरे प्यार आपका,
होता है रोज ख्वाब में, दीदार आपका,
दिल में बसा हुआ है मेरे प्यार आपका
krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें