है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं लिरिक्स - Hai Jindagi Kitani Khubsurat Jinhe Abhi Ye Pata Nahi Hai Lyrics

है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं लिरिक्स

है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं
कोई बहुत प्यार करने वाला
जिन्हें अभी मिला नही हैं ।।

चले जो आंधी वो तिनका तिनका
बिखर जाए आसिया गम नही हैं
चले जो आंधी वो तिनका तिनका
बिखर आसिया गम नही हैं
जो तोड़ दे मेरे हौसलो को
अभी तूफा उठा नहीं हैं
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं....।।

हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे
हमारे दिल मे तू ही तू है
हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे
हमारे दिल मे तू ही तू है
तुमसे मोहब्बत तुमसे शिकायत
और किसी से गिला नही हैं
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं....।।

मेरी निगाओ से दूर मत जा
सुकुनै दिल बंदिल में समाजा
मेरी निगाओ से दूर मत जा
सुकुनै दिल बंदिल में समाजा
हे कह रही हैं हर एक धङकन
तेरा बिना कुछ मजा नही हैं ।।
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं.... ।।

है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं
कोई बहुत प्यार करने वाला
जिन्हें अभी मिला नही हैं ।।

mahakal  ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Hai Jindagi Kitani Khubsurat Jinhe Abhi Ye Pata Nahi Hai

 Singer:- Mishra Bandhu

 Lyrics  :-

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List