है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं लिरिक्स - Hai Jindagi Kitani Khubsurat Jinhe Abhi Ye Pata Nahi Hai Lyrics
है जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी ये पता नही हैं लिरिक्स
है जिंदगी कितनी खूबसूरतजिन्हें अभी ये पता नही हैं
कोई बहुत प्यार करने वाला
जिन्हें अभी मिला नही हैं ।।
चले जो आंधी वो तिनका तिनका
बिखर जाए आसिया गम नही हैं
चले जो आंधी वो तिनका तिनका
बिखर आसिया गम नही हैं
जो तोड़ दे मेरे हौसलो को
अभी तूफा उठा नहीं हैं
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं....।।
हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे
हमारे दिल मे तू ही तू है
हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे
हमारे दिल मे तू ही तू है
तुमसे मोहब्बत तुमसे शिकायत
और किसी से गिला नही हैं
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं....।।
मेरी निगाओ से दूर मत जा
सुकुनै दिल बंदिल में समाजा
मेरी निगाओ से दूर मत जा
सुकुनै दिल बंदिल में समाजा
हे कह रही हैं हर एक धङकन
तेरा बिना कुछ मजा नही हैं ।।
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं.... ।।
है जिंदगी कितनी खूबसूरत
जिन्हें अभी ये पता नही हैं
कोई बहुत प्यार करने वाला
जिन्हें अभी मिला नही हैं ।।
mahakal ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें