करले तू शिव की भक्ति तेरे कौन काम आयेंगा लिरिक्स - Karle Tu Shiv Ki Bhakti Tere Kaun Kaam Aayega Lyrics
करले तू शिव की भक्ति तेरे कौन काम आयेंगा लिरिक्स
करले तू शिव की भक्ति
तेरे कौन काम आयेंगा
ना दुनिया साथ जाएगी
ना फोन काम आयेगा
तेरा पूरा शरीर रो रो के मर जायेगा
तू दिल की बात किसी से ना कह पायेगा
धन दौलत महा शौहरत से चाहकर भी तू
खुद अपने आप को महसूस ना कर पायेगा
ना एफ डी काम आएगी ना लोन काम आयेगा
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा
यही सच्चाई है जीवन के आखरी पल की
तुझे याद आएगी घडिया तेरे बीते कल की
चाह कर साथ ना दे पायेगा तेरा कोई
शिव की भक्ति ही काम आएगी बीते पल की
भक्ति के मीठे पल का तुझे मौन याद आयेगा
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा
अभी भी वक्त है शिव को बसा ले तू मन में
कोई भी कुछ ना पा सका है इस जीवन में
महा ज्ञानी महादानी तू है भोले शंकर
मांग करभिक में भक्ति को भर लू दामन में
जो तू साथ देगा ओ कौन दे पायेगा
ना दुनिया साथ जाएगी ना फोन काम आयेगा
Shiv ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें