मेरे राजा मेरे राम मेरा देश मेरी जान लिरिक्स - Mere Raja Mere Ram Mera Desh Meri Jaan Lyrics
मेरे राजा मेरे राम मेरा देश मेरी जान लिरिक्स
जय श्री राम बोलो
जय श्री राम
मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान
गीता से है ज्ञान मिला
रामायण से राम
भाग्य से हिन्दू धर्म मिला
भाग्य से भारत माँ
संत सनातन धर्म का झंडा
लहराएगा सुबह श्याम
जय श्री राम जय श्री राम
मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान
कण कण कंकड़ शिव बसे है
हर धरनी है गंग समान
हर बच्ची यहाँ राधा है
हर बच्चा कृष्ण समान
संत सनातन धर्म का झंडा
लहराएगा सुबह श्याम
जय श्री राम जय श्री राम
मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान
रोम रोम में राम है बसते
रक्षा करते वीर हनुमान
वृन्दावन क्या मथुरा यंहा
हर कोई लेता राधा नाम
संत सनातन धर्म का झंडा
लहराएगा सुबह श्याम
जय श्री राम जय श्री राम
मेरे राजा मेरे राम
मेरा देश मेरी जान
मेरे शिव है मेरे प्राण
मेरा भारत मेरी शान
shri ram bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें