मुझको नंदी बना ले अपना संगी बना ले लिरिक्स - Mujhko Nandi Banale Apna Sangi Bana Le Lyrics
मुझको नंदी बना ले अपना संगी बना ले लिरिक्स
मुझको नंदी बना ले, अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले,
तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जाऊ साथ मिले जो तेरा,
मुझको गंगा बना ले अपनी जटा में बसा ले,
मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले..
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..
तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लागे बाकी सब बेगाना,
मुझको डमरू बना ले भोले बांध बांध बजा दे,
सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले.
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..
हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ,
तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ,
मुझको भस्म बना ले भोले अनग से लगा ले,
मन अघोरी बना दे मेरे भोले..
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..
अपना बंधी बना ले मेरे भोले,
तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जाऊ साथ मिले जो तेरा,
मुझको गंगा बना ले अपनी जटा में बसा ले,
मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले..
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..
तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लागे बाकी सब बेगाना,
मुझको डमरू बना ले भोले बांध बांध बजा दे,
सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले.
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..
हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ,
तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ,
मुझको भस्म बना ले भोले अनग से लगा ले,
मन अघोरी बना दे मेरे भोले..
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले..
Krishna Bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें