सारी समस्या का हल एक लोटा जल लिरिक्स - Sari Samasya Ka Hal Ek Lota Jal Lyrics

सारी समस्या का हल एक लोटा जल लिरिक्स

कैसे कह दू मेरी हर एक दुआ 
बे असर हो गयी
और जब जब भी मैं रोया बाबा 
तुझ को खबर हो गयी।।

देख कर प्यार तेरा मेरा
देख कर प्यार तेरा मेरा 
इस दुनिया से किनारा हो गया
और पता चला ही नहीं 
कब तुझसे प्यार हो गया

मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया।।

मुझे प्यार हो गया मेरा दिल खो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया।।

भक्ति करके तेरी बाबा आया मुझमे बल
जैसे तूने ढला बाबा मैं भी गया ढल
सारी समस्या का हल बाबा एक लोटा जल
मेरे शिव को चड़ाउ कोई एक लोटा जल
इनको जल चढाने से चमत्कार हो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया

मुझे प्यार होगया मेरा दिल खो गया
मेरे भोले बाबा से मुझे प्यार हो गया।।

सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय
जो बोले ॐ नमः शिवये उसके दुःख मिट जाए
सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय।।

किसी का दिल न दुखाओ 
ना किसी को तुम रुलाओ
ना लो किसी की हाय
सारे दुखो का उपाए बोलो ॐ नमः शिवाय

पागल पागल कहती मुझे दुनिया ये सारी
मुझे तेरे नाम की हो गयी बिमारी
लोग मुझे रात दिन मारते ये ताना है
ये देखो ये देखो 
ये देखो भोले का दीवाना चला आया है

कोई पागल है धन दौलत का कोई पैसे दारी का
सच्चा पागल वो ही है जो पागल भोले भंडारे का
पागल भोले भंडारे का पागल भोले भंडारे का।।

जब तक नहीं पहुचेगो महाकाल नगरी उज्जैन
सुकून नहीं मिलता कोई दवा या दुआओ में
जो सुकून मिलता है उज्जैन की खुली हवाओ में
मेरी आई बला को टाल मेरे बाबा महाकाल
कृपा तेरी ऐसी करेगा ना कमाल मेरे बाबा महाकाल
मेरे बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल

mahakal  ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Sari Samasya Ka Hal Ek Lota Jal

 Singer:- Kishan Bhagat

 Lyrics  :-Kishan Bhagat

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List