तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है लिरिक्स - Tera Darbar Saware Jahan Se Nyara Hai Lyrics

तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है लिरिक्स

तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया उसने पाया तेरा सहारा है 
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,

मेरी आंखों ने जो देखा,
वो नजारा तू है,
डूबती नाव का बाबा,
किनारा तू है,
तेरे चरणों में ओ बाबा,
दिल तो हारा है,
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया उसने पाया तेरा सहारा है 
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,

अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए,

तेरे दरबार ने रोते को,
हर खुशी दी है,
तेरे दरबार ने मुर्दों को,
जिंदगी दी है,
नैया तेरे हवाले,
ए श्याम मुरलीवाले,
मुझे आके अब बचाले,
ए श्याम मुरलीवाले।

krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Tera Darbar Saware Jahan Se Nyara Hai

 Singer:- सुरभी चतुर्वेदी

 Lyrics  :- 



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics