तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है लिरिक्स - Tera Darbar Saware Jahan Se Nyara Hai Lyrics
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है लिरिक्स
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,जिसने ध्याया उसने पाया तेरा सहारा है
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,
मेरी आंखों ने जो देखा,
वो नजारा तू है,
डूबती नाव का बाबा,
किनारा तू है,
तेरे चरणों में ओ बाबा,
दिल तो हारा है,
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,
जिसने ध्याया उसने पाया तेरा सहारा है
तेरा दरबार सांवरे जहां से न्यारा है,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी जिंदगी संवर जाए,
तेरे दरबार ने रोते को,
हर खुशी दी है,
तेरे दरबार ने मुर्दों को,
जिंदगी दी है,
नैया तेरे हवाले,
ए श्याम मुरलीवाले,
मुझे आके अब बचाले,
ए श्याम मुरलीवाले।
मेरी जिंदगी संवर जाए,
तेरे दरबार ने रोते को,
हर खुशी दी है,
तेरे दरबार ने मुर्दों को,
जिंदगी दी है,
नैया तेरे हवाले,
ए श्याम मुरलीवाले,
मुझे आके अब बचाले,
ए श्याम मुरलीवाले।
krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें