तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं लिरिक्स - Tere Damaru Ki Dhun Sunkar Tere Darbar Aaya Hu Lyrics

तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं लिरिक्स

तेरे डमरू की धुन सुनकर 
तेरे दरबार आया हूं ।।
कृपा करदे मेरे मेरे बाबा , 
कृपा करदे मेरे भोले 
में ये अरदास लाया हूं ।।
तेरे डमरू की धुन सुनके 
तेरे दरबार आया हूं ।।

शरण में हूं तेरी बाबा
कृपा मुझ पर भी कर देना
तेरे दर का दीवाना हूं
तेरे दर का दीवाना हूं
तेरे दर्शन को आया हूं
तेरे डमरू की धुन सुनके 
तेरे दरबार हूं

तुम ही हो जिंदगी मेरी
तुम ही हो हर खुशी मेरी
तेरी सेवा में रख लेना
तेरी सेवा में रख लेना
मैं यह अरदास लाया हूं
तेरे डमरू की धुन सुनकर 
तेरे दरबार आया हूं

यहां भटका वहां भटका
में दर-दर ठोकर खाया हूं
बड़ी जालिम है यह दुनिया
बड़ी जालिम है यह दुनिया
में अपनों का सताया हूं
तेरे डमरू की धुन सुनकर 
तेरे दरबार आया हूं

तेरे डमरू की धुन सुनकर 
तेरे दरबार आया हूं ।।
कृपा करदे मेरे मेरे बाबा , 
कृपा करदे मेरे भोले 
में ये अरदास लाया हूं ।।
तेरे डमरू की धुन सुनके 
तेरे दरबार आया हूं ।।


Bholenath ji ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Tere Damaru Ki Dhun Sunkar Tere Darbar Aaya Hu

 Singer:- sunny albela

 Lyrics  :-sunny albela

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List