देखो आ गये मेरे सरकार लिरिक्स - Dekho Aa Gaye Mere Sarkar Lyrics
देखो आ गये मेरे सरकार लिरिक्स
सज गयी है गलियाँ सज गया दरबार
देखो आ गये मेरे सरकार
मै बार बार शम्भू तेरा नाम ही पुकारू
पलकों को बिछा करके तेरी राहों में निहारु
अब तो हुआ है पूरा भक्तो का इंतजार
देखो आ गये मेरे सरकार
फूलो से सज गये है उज्जैन के ये राजा
पल में बना दे किस्मत इनकी शरण तू आजा
शम्भू बड़े दयालु सबको है करते प्यार
देखो आ गये मेरे सरकार
सज गयी है गलियाँ सज गया दरबार
देखो आ गये मेरे सरकार
Bholenath ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें