जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया लिरिक्स - Jai Ambe Jagadambe Maa Tere Dam Se Hai Duniya Lyrics
जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया लिरिक्स
जय अम्बे जगदम्बे माँतेरे दम से है दुनिया
तेरी महिमा कोई न जाने
तुझसे कौन बचा है यहाँ
दृष्टि दया की जिसपे डाले
तू उसका उद्धार करे
जग कल्याणी भव सागर से
सबका बेड़ा पार करे
खाली झोली भरने वाली
किसको दे दे कब कितना
तेरी महिमा कोई न जाने
तुझसे कौन बचा है यहाँ
जय अम्बे जगदम्बे माँ
तेरे दम से है दुनिया
तेरी महिमा कोई न जाने
तुझसे कौन बचा है यहाँ
अँधेरे में बनके उजाला
भटके जनो को राह दिखाए
मैया कर संतों की रक्षा
शैतानों को आज मिटा
जालिम को ऐसी सजा दे
रह न जाये कोई निशा
तेरी महिमा कोई न जाने
तुझसे कौन बचा है यहाँ
जय अम्बे जगदम्बे माँ
तेरे दम से है दुनिया
तेरी महिमा कोई न जाने
तुझसे कौन बचा है यहाँ
हे माँ रानी देवी भवानी
ज्योत जलाने आया हूँ
ज्योता वाली माता काली
तुझको मानाने आया हु
हे मेहर वैष्णव दुर्गा चंडी
बस तेरे गुण गाऊँगा
बरस बरस मै इन चरणो में
श्रद्धा फूल चढ़ाऊंगा
हे रुक जायेगा दर पे तेरे
गर तूफ़ान भी आएगा
मेरे सर पे हाथ है तेरा
मुझको कौन मिटाएगा.
मेरे सर पे हाथ है तेरा
मुझको कौन मिटाएगा.
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें