जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स - Jape Ja Tu Bande Subah Aur Shyam Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram Lyrics
जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम श्री राम जय राम जय जय राम लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - बहुत प्यार करते है तुमको सनम
जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम,श्री राम जय राम जय जय राम,
कलयुग में केवल यही नाम साँचा,
मिला है किनारा जिसने है जाँचा,
पाया है उसने वैकुण्ठ धाम
श्री राम जय राम जय जय राम
दो अक्षर में सब सुख समाया,
जिसने उचारा परम सुख पाया,
हुए है सफल उनके हर बिगड़े काम,
श्री राम जय राम जय जय राम
दो अक्षर में सब सुख समाया,
जिसने उचारा परम सुख पाया,
हुए है सफल उनके हर बिगड़े काम,
श्री राम जय राम जय जय राम
करुणा सागर है मेरे रघुवर
इनकी कृपा तो होती है सब पर
करते भला सबका मेरे प्रभु राम
श्री राम जय राम जय जय राम
होगा ह्रदय जब अयोध्या सा पावन
विराजेंगे इसमें सियाराम लक्ष्मण
तेरे संग रहेंगे प्रभु आठो याम
श्री राम जय राम जय जय राम
अहिल्या को जिनकी चरण रज ने तारा
शिला से बनाया नारी दोबारा
हरेंगे तेरे भी वो संकट तमाम
श्री राम जय राम जय जय राम
अगर भाव तेरा है शबरी के जैसा,
होगा अचानक चमत्कार ऐसा,
खुद चल के आयेंगे प्रभु तेरे धाम,
श्री राम जय राम जय जय राम
जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम,
श्री राम जय राम जय जय राम
Ram ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें