धुनिवाले करदो दया तेरे चरणों में मै आ गया लिरिक्स - Dhuniwale Kardo Daya Tere Charno Me Mai Aa Gya Lyrics
धुनिवाले करदो दया तेरे चरणों में मै आ गया लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज पर भजन
घबराये मेरा जिया तेरे चरणों में मै आ गया
आ गया आ गया तेरे चरणों में मै आ गया
हर पल तुझको मै याद करता हु
कोई नाम आता नही
तुम्हारे ही दर से फिर भी मेरे सर से
कोई बोझ लेता नही
मारा हु मै गम का जन्मो का कर्मो का
तूने सबको प्यार है दिया
तेरे चरणों में मै आ गया
सुना नाम तेरा होगा काम मेरा
उम्मीदे लिए आ गया
कहे हर कोई तुने दुनिया बनायीं
कसूर मेरा क्या हो गया
पल पल का मारा हु भक्त मै तुम्हारा हु
सब को शरण दे दिया
तेरे चरणों में मै आ गया
कहे दास हरदम रखो हाथ सर पर
बनादो ये बिगड़ी मेरी
कमी पूरी होगी ये किस्मत खुलेगी
हो जाये ये मर्जी तेरी
कैसी कमी है मुझमे ये आंगन में जीवन में
तूने सबको प्यार है दिया
तेरे चरणों में मै आ गया
धुनिवाले करदो दया तेरे चरणों में मै आ गया
घबराये मेरा जिया तेरे चरणों में मै आ गया
आ गया आ गया तेरे चरणों में मै आ गया
Dadaji Dhuniwale Ke Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें