माँ वीणा पानी हो विद्या वरदानी हो मैहर वाली हो ओ माँ लिरिक्स - Maa Veena Pani Ho Vidhya Wardani Ho Maihar Wali Ho O Maa Lyrics
माँ वीणा पानी हो विद्या वरदानी हो मैहर वाली हो ओ माँ लिरिक्स
माँ वीणा पानी होविद्या वरदानी हो मैहर वाली हो
ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ
ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ
अपने भक्तो की
अपने बच्चो की
तुम रखवाली हो,
मेरी माँ ओ माँ.
नाम है जितने माता तुम्हारे,
एक रूप के हे जगदम्बे
मेरी माँ ओ माँ.
नाम है जितने माता तुम्हारे,
एक रूप के हे जगदम्बे
रूप अनेको सारे,
शारदे माँ हो तुम,
शारदे माँ हो तुम,
लक्ष्मी माँ हो तुम
कहीं पे काली हो,
ओ माँ.......
धन दौलत मैं माँ नहीं चाहूँ,
सात सुरों का हंसवाहिनी
ओ माँ.......
धन दौलत मैं माँ नहीं चाहूँ,
सात सुरों का हंसवाहिनी
वर मैं तुझसे चाहूँ,
मेरे इस जीवन की
मेरे इस जीवन की
ये तन मन और धन की
तू ही रखवाली है,
ओ माँ.........
अँखियो की माँ प्यास बुझा दो,
देके दर्शन हे जग जननी
तू ही रखवाली है,
ओ माँ.........
अँखियो की माँ प्यास बुझा दो,
देके दर्शन हे जग जननी
ज्ञान की ज्योत जगा दो,
माँ तू शीतल है
माँ तू शीतल है
माँ तू निर्मल है,
तू ममता वाली है,
ओ माँ.....
तू ममता वाली है,
ओ माँ.....
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें