मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में लिरिक्स - Maiya Dil Mera Kho Gaya In Pahado Me Lyrics
मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में लिरिक्स
मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
तेरे मंदिर के सुंदर नजारों में
तेरी ममता के शीतल फुआरो में
मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
ऊंचे पर्वत पर है मां ठिकाने तेरे
आ ही जाते हैं मां दीवाने तेरे
राह कट जाती है जय जयकारों में
मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
इतनी प्यारी लगे हमको सूरत तेरी
हमने दिल में बसा ली है मूरत तेरी
तू भी गिन ले मुझे अपने प्यारो में
मैया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ों में
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
Bhut hi sundar bhajan
जवाब देंहटाएं