भैया जल्दी चलो ना चौरागढ़ के मेले में लिरिक्स - Bhaiya Jaldi Chalo Na Chauragadh Ke Mele Me Lyrics
भैया जल्दी चलो ना चौरागढ़ के मेले में लिरिक्स
इस मौसम अलबेले में
मनवा तडपे अकेले में
ओ भोलेनाथ के दर्शन को
भक्जनो के रेले में
भैया जल्दी चलो ना
चौरागढ़ के मेले में
भोलेनाथ के चरणों में
फुल और बेल चढ़ाना है
आस लगी है दर्शन की
आस लगी है दर्शन की
मुझे भोले के दर जाना है
भैया जल्दी चलो ना
चौरागढ़ के मेले में
महिमा भोले बाबा की
हर दीन मै तो गाऊंगा
शिवरात्रि के मेले में
शिवरात्रि के मेले में
मै झूम झूम इतराऊंगा
भैया जल्दी चलो ना
चौरागढ़ के मेले में
सब है मेरी झोली में
बेल धतुरा और हल्दी
भंगिया की भी पुडि है
अब चलो ना जल्दी जल्दी
भैया जल्दी चलो ना
चौरागढ़ के मेले में
देख के मेरी भक्ति को
जग है हक्का बक्का
दर्शन शिव के पाए ओ
जिसका इरादा हो पक्का
भैया जल्दी चलो ना
चौरागढ़ के मेले में
Shiv Ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें