रो रही आँखें मेरी हसता ज़माना है लिरिक्स - Ro Rahi Ankhe Meri Hasta Jamana Hai Lyrics
रो रही आँखें मेरी हसता ज़माना है लिरिक्स
सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथमैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
रो रही आँखें मेरी हसता ज़माना है
मुश्किलों में घिर गया तेरा दिवाना है
आजा अब तो तेरे बिन कौन सुने मेरी बात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
हर कदम पर क्यू भला मैं मार खाता हूँ
जीतना चाहु मगर में हार जाता हूँ
आजा अब तू देखले मेरे ये हालात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
Bholenath Ke Bhakti Bhajan Song
जय श्री महाकाल 💐💐🙏
जवाब देंहटाएं