नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है लिरिक्स - Naam Meri Radha Rani Ka Jis Jis Ne Gaya Hai Lyrics
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है लिरिक्स
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है,बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है,
जय राधे, जय राधे, जय जय जय राधे….
जय राधे, जय राधे, जय जय जय राधे….
नाम मेरी राधा रानी का, सदा देता सहारा है,
तू भी एक बार जप ले, यह नाम बड़ा प्यारा है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….
राधा राधा नाम वाली, फेरी जिसने माला है,
उस पर रीझ गया, मेरा मुरली वाला है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….
राधा राधा नाम का तो, हुआ पागल जमाना है,
प्यारा तीनों लोको से, श्री जी का बरसाना है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….
राधा राधा नाम वाली चढ़ गई हमें मस्ती है,
‘चित्र विचित्र’ पे कृपा राधा रानी की बरसती है,
जय राधे, जय राधे, जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे….
Krishna ji Ke Bhakti Bhajan Song
Awesome Site to Promote Devotional Blogs
जवाब देंहटाएं