आसरे तुम्हारे बजरंग बली लिरिक्स - Aasre Tumhare Bajrang Bali Lyrics
आसरे तुम्हारे बजरंग बली लिरिक्स
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चलीआसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
लाल लगोंटा हाथों में सोटा
होठों पे महिमा श्री राम की
अंजना मां के प्यारे दुलारे
जयकारें गूंजे तेरे नाम की
भूत प्रेत बाधा सब चीरते चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं
चंपा चमेली गुलाबों का हार
भोग लगाऊं, बीड़ा खिलाऊं
खुशियों की घर में छाई बहार
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली आसरे तुम्हारे बजरंगबली
लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं
चंपा चमेली गुलाबों का हार
भोग लगाऊं, बीड़ा खिलाऊं
खुशियों की घर में छाई बहार
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
ऐसे ही रखना ये हाथ सर पे
"लहरी" मैं तेरा हूं, तेरा रहूं
मांझी मेरे हो, परिवार के तुम
हरदम कृपा ये पाता रहूं
ले चलो मुझे भी, सियाराम की गली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
ऐसे ही रखना ये हाथ सर पे
"लहरी" मैं तेरा हूं, तेरा रहूं
मांझी मेरे हो, परिवार के तुम
हरदम कृपा ये पाता रहूं
ले चलो मुझे भी, सियाराम की गली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
Hanuman ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें