ऐसा क्या काम किया हमने तेरा लिरिक्स - Aisa Kya Kam Kiya Hamne Tera Lyircs
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा लिरिक्स
ऐसा क्या काम किया हमने तेराजो मेरा हाथ तुमने थाम लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया
इस जमाने में मै अकेला था
तेरी माया के रंग में खेला था
तेरी माया ना सताये उसको
जिसको अपना तू ने मान लिया
ऐसा क्या काम किया…
इस जमाने में कौन अपना है
इसे बस वक़्त ही बताता है
वक़्त वक़्त पर तूने मेरा साथ दिया
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया…
दीन दुखियों का तू सहारा है
डूबती नाव का किनारा है
तेरी एक नज़र जिसपे पड़ जाए
फिर कभी भी उसे रोने ना दिया
ऐसा क्या काम किया…
इतना कौन करता है किसी के लिए
जितना तूने कर दिया है मेरे लिए
मेरी हर खुशी का इन्तजाम किया
क्या ज़रा सा मैंने तेरे नाम लिया
ऐसा क्या काम किया…
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया
मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने
क्या ज़रा सा मैन तेरा नाम लिया
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया
Krishan Bhagwan Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें