भर दो झोली महाकाल लिरिक्स - Bhar Do Jholi Mahakal Lyrics
भर दो झोली महाकाल लिरिक्स
तेरे दरबार मे हमने बात
हमने अजब सी देखि
इनायत की नजर तेरी हर एक पर
एक सी देखि
बिगड़ जाए जो किस्मत
वो तेरे दर पर बनी देखि
और तझे देते नहीं देखा
मगर झोली भारी देखि
भर दो झोली महाकाल
महाराजा दर से तेरे ना जाऊंगा खाली
सुनता सबकी है तू भोले बाबा
मेरे दिल की क्यू सुनता नहीं है
जब तलक तू सुनेगा ना दिल की
दर से तेरे ना जाऊंगा खाली
तेरे दरबार मे जोभी आता
झूमता है खुशी से वो गाता
देदो भोलेजी मेरे दिल को दिलासा
मै भी तो हु भोले बेटा तुम्हारा
कर दो मुझ पे भी कृपा भोले बाबा
जब तलक तू सुनेगा ना दिल की
दर से तेरे ना जाऊंगा खाली
ढूंढते ढूंढते तुझको भोले
देख मे क्या से क्या हो गया हु
दे दो भोलेजी मेरे दिल को दिलासा
बरसों से हु तेरी भक्ति का प्यासा
मुझको उज्जैन बुलालों ना बाबा
जब तलक तू सुनेगा ना दिल की
दर से तेरे ना जाऊंगा खाली
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें