करम इतना बिहारी जी का एक बार हो जाए लिरिक्स - Karam Itana Bihari Ji Ka Ek Baar Ho Jaye Lyrics
करम इतना बिहारी जी का एक बार हो जाए लिरिक्स
बली जाऊ सदा इन नैनन की
बलिहारी छटा पे मै होता रहू
कभी भूलू ना नाम तुम्हारा प्रभु
चाहे जागृत या स्वप्न मे सोता रहु
हा कृष्ण ही कृष्ण पुकारा करू
मुख आँसुओ से नित ढोता रहू
ब्रिजराज तुम्हारे वियोग मे मै
बस यू ही निरंतर रोता रहु
करम इतना बिहारी जी का
एक बार हो जाए
जिधर देखू जहां देखू
तेरा दीदार हो जाए
करम इतना बिहारी जी का
एक बार हो जाए
मुझे दुनिया से क्या मतलब
मुझे तुमपर भरोसा है
तेरी जिसपर कृपा होवे
तो बेड़ा पार हो जाए
करम इतना बिहारी जी का
एक बार हो जाए
जिधर देखू जहां देखू
तेरा दीदार हो जाए
धूल ये आपके दर की
शहंशाओ से बढ़कर है
अगर ये गुलामी है
तो ये हर बार हो जाए
करम इतना बिहारी जी का
एक बार हो जाए
जिधर देखू जहां देखू
तेरा दीदार हो जाए
ना कोई इनके जैसा है
मेरा बाँके तो ऐसा है
जो बाँके रंग मे रंग जाए
तो जय जयकार हो जाए
करम इतना बिहारी जी का
एक बार हो जाए
जिधर देखू जहां देखू
तेरा दीदार हो जाए
Radhe Krishan ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें