करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया लिरिक्स - Karte Hai Kanha Tera Har Pal Shukriya Lyrics

करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया लिरिक्स

करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया,
खुशियां जो दी है उस का भी शुक्रिया,,
हम तेरा दियां खाये तेरा ही गुण गाये,
जीवन दिया जो उसका बह शुक्रिया,
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया,

जब से देखि तेरी ये मूरत 
दिल में उतर गई बस तेरी सूरत,
तेरा दर्शन मुझे मिला मुरझाया फूल खिला,
नजरे जो दी है उसका भी शुक्रिया,,
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया.

हर पल जुबा पे नाम हो तेरा 
तेरा गुण गान करना काम हो मेरा,
तेरा सुमिरन सदा करू तेरा ही ध्यान धरु,
वाणी जो दी है उसका भी शुक्रिया
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया

तेरी किरपा से लग्न ये लगी है 
सोइ हुई तकदीर जगी है,
तेरी भगति मुझे मिली जीवन को राह मिली,
भगति जो दी है उसका भी शुक्रिया
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया

Krishna Bhagan Ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Karte Hai Kanha Tera Har Pal Shukriya

 Singer:- श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics