शिव के सिवा कहीं दिल ना लगाना लिरिक्स - Shiv Ke Siva Kahi Dil Na Lagana Lyrics
शिव के सिवा कहीं दिल ना लगाना लिरिक्स
शिव के सिवा कहीं दिल ना लगाना,भोले के सिवा कहीं दिल ना लगाना,
नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
जो शिव का गुणगान किया है,
सच्चा जीवन वो ही जिया है,
सुमिरन के बल से तुझे मुक्ति है पाना
भोले के सिवा कहीं दिल ना लगाना,
नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
बालपन गया आज जवां है,
बीत गया अब समय कहाँ है,
सोच समझ के, वक़्त गवाना
नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
बालपन गया आज जवां है,
बीत गया अब समय कहाँ है,
सोच समझ के, वक़्त गवाना
भोले के सिवा कहीं दिल ना लगाना,
नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
आया जहां से वही फिर है जाना,
वहां साथ जाएगा ना पैसा खजाना,
पूछेगा तो क्या करोगे बहाना
नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
आया जहां से वही फिर है जाना,
वहां साथ जाएगा ना पैसा खजाना,
पूछेगा तो क्या करोगे बहाना
भोले के सिवा कहीं दिल ना लगाना,
नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
भोले के सिवा कहीं दिल ना लगाना
वरना पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
नहीं तो पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
भोले के सिवा कहीं दिल ना लगाना
वरना पड़ेगा तुझे आँसू बहाना।।
Shivji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें