सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी लिरिक्स - Suno Shyam Pyare Ye Vinti Hamari Lyrics
सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी लिरिक्स
सुनो श्याम प्यारेये विनती हमारी
तरसती है अँखिया
दरस को तुम्हारी
कोई रूप लेकर
अब चले आओ
नहीं तो निकल जाएगी
जान हमारी
हमे भी सुनाओ
ओ धुन बासुरि की
हमे भी लुभाओ जैसे
गोपिया लूभी थी
गईया चिरैया सब राह देखे
कलयुग मे कितनी
जरूरत तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारे
ये विनती हमारी
तरसती है अँखिया
दरस को तुम्हारी
फिर से कहे कोई यशोदा
डांट लगाए
फिर से कहे कोई लाला
माखन चुराए
हमे तुम सिख दो रिश्ते निभाना
बदलेगी दुनिया को
लीला तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारे
ये विनती हमारी
तरसती है अँखिया
दरस को तुम्हारी
प्रेम मे राधा राधा की कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी एक हुए ना
फिर भी ये दुनिया
कहती राधे कृष्णा
सिखा दो ना हमको ऐसी
पवित्रता तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारे
ये विनती हमारी
तरसती है अँखिया
दरस को तुम्हारी
Radha Krishna Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें