तुझे देख के दिल भरता ही नहीं अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया लिरिक्स - Tujhe Dekh Ke Dil Bharta Hi Nahi Ab Jau Kaha Main Sawariya Lyrics
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया लिरिक्स
मोहन नैना आपके
नौका के आकार
जो जन इनमे बस गए
सो जन है गए पार
नौका के आकार
जो जन इनमे बस गए
सो जन है गए पार
आ पिया इन नैनन में
मैं पलक ढाप तोहे लूँ
ना मैं देखूं गैर को
ना तोहे देखन दूँ
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं
अब जाऊं कहाँ मैं सांवरिया
पिया छोड़ गए दिल तोड़ गए
अब बनके फिरूं मैं बावरिया
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया
तिरछी चितवन बांकी है अदा,
तेरे नैन कटीले कजरारे,
अब तेरे बिना जी लगता नहीं,
अब काहे सताए सांवरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
तेरी मुरली की मीठी तानों पर,
दिल मेरा कन्हैया खोने लगा,
अब आके सुना दो बांसुरिया,
अब मिल भी जाओ सांवरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
सावन की मस्त बहारों में,
दिल रो रो कर मेरा तड़प गया,
मेरे नैना ऐसे बरस रहे,
जैसे सावन की हो बादरिया,
तुझे देख के दिल भरता ही नहीं,
अब जाऊँ कहाँ मैं सांवरिया,
Krishan Bhagwan Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें