तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ लिरिक्स - Tujhese Milne Baba Mai Kedar Aa Raha Hu Lyrics
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ लिरिक्स
मेरा आन शिव मेरा मन शिवमेरा प्राण तुही है शिव शम्भू.
धीरे-धीरे दुनिया से मैं दुर जा रहा हूं
तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ..
मेरा आन शिव मेरा मन शिव
मेरा प्राण तुही है शिव शम्भू..
स्वर्ग से आती वह जो हवा है
भक्तों की तेरे वो तो दवा है
मेरा प्राण तुही है शिव शम्भू..
स्वर्ग से आती वह जो हवा है
भक्तों की तेरे वो तो दवा है
सोचूँ तुझे तो मैं मुस्कुराउ
उसमे ही अपना अलग ही मजा है
देखा था जो वो साकार पा रहा हु
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ
उसमे ही अपना अलग ही मजा है
देखा था जो वो साकार पा रहा हु
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ
धीरे-धीरे दुनिया से मैं दुर जा रहा हूं
तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ..
कर्पूरगौरम् करुणावतारम्
संसारसारं भुजगेंद्रहारम् |
सदावसंतं हृदयराविंदे
भवाम् भवानीसहितम् नमामि
तेरे नाम की माला जपके
भव से पार जा रहा हूँ
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ
धीरे-धीरे दुनिया से मैं दुर जा रहा हूं
तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ..
केदार आ रहा हू, केदार आ रहा हू......
तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ..
कर्पूरगौरम् करुणावतारम्
संसारसारं भुजगेंद्रहारम् |
सदावसंतं हृदयराविंदे
भवाम् भवानीसहितम् नमामि
तेरे नाम की माला जपके
भव से पार जा रहा हूँ
तुझसे मिलने बाबा मैं केदार आ रहा हूँ
धीरे-धीरे दुनिया से मैं दुर जा रहा हूं
तुझसे मिलने बाबा में केदार आ रहा हूँ..
केदार आ रहा हू, केदार आ रहा हू......
Shiv Ji kE bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें