तुम आना भोले बाबा मेरे मकान में लिरिक्स - Tum Aana Bhole Baba Mere Makan Me Lyrics
तुम आना भोले बाबा मेरे मकान में लिरिक्स
तुम आना भोले बाबा मेरे मकान में,डम डम डम डमरू बाजे सारे जहान में,
तुम गणपती जी को लाना
संग ऋद्धि सिद्धि लाना
मेरे मकान में,
डम डम डम डमरू बाजे
सारे जहान में,
तुम राम जी को लाना
संग सीता जी को लाना
मेरे मकान में,
डम डम डम डमरू बाजे
सारे जहान में,
तुम ब्रम्हा जी को लाना
संग ब्रम्हानी को लाना
मेरे मकान में,
डम डम डम डमरू बाजे
सारे जहान में,
तुम विष्णु जी को लाना
संग लक्ष्मी को लाना
मेरे मकान में,
डम डम डम डमरू बाजे
सारे जहान में,
तुम शंकर जी को लाना
संग पार्वती को लाना
मेरे मकान में,
डम डम डम डमरू बाजे
सारे जहान में,
Shivji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें