वो तो लाल लंगोटे वाला है लिरिक्स - Wo To Lal Langote Wala Hai Lyrics

वो तो लाल लंगोटे वाला है लिरिक्स

वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है

मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवु सुदशरथ अजर बिहारी
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है

रघुकुल रित सदा चली आई
प्राण जाये पर वचन ना जाये
वो तो वचन निभाने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है

संकट से हनुमान छुडावे
मन क्रम वचन ध्यान जो लावे
वो तो संकट हरने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है

भुत पिशाच निकट नही आवे
महावीर जब नाम सुनावे
वो तोभुत भगाने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है

विध्यावान गुनी अति चातुर
राम काज करिबे को आतुर
वो तो काज सवारने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है

सब सुख लए तुम्हारी शरण
तुम रक्षक काहू को डरना
वो तो दर भगाने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है


Hanuman ji ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Wo To Lal Langote Wala Hai

 Singer:- Karishma Sharma

 Lyrics  :- 

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics