पार्वती भोले शंकर से लिरिक्स - Parvati Bhole Shankar Se Lyrics
पार्वती भोले शंकर से लिरिक्स
पार्वती भोले शंकर से
एक दिन पूछन लागी
भूल तो ना जाओगे हमको
तुम हो प्रभु बैरागी
जैसे अमृत बाट दिया था
जैसे लंका त्यागी
भूल तो ना जाओगे हमको
तुम हो प्रभु बैरागी
कहते वेद पुराण सभी है
शिव और शक्ति तभी पूर्ण है
रहेगा हर पल साथ मे
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ मे
शिव और शक्ति तभी पूर्ण है
रहेगा हर पल साथ मे
बरसों व्रत रक्खे मैंने
लाखों शिव लिंग है बनाए
मेरी भाग्य रेखा मे है महादेवा
कब तुम थे आए
मेरी हर एक साँस शिवाय
मंत्र यही दोहराए
बोले ॐ नमः शिवाय नमः
ॐ नमः शिवाय
वाघमबर त्रिपुरारी
होती है बस बात तुम्हारी
मेरी हर एक बात मे
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ मे
जनम जनम का साथ हमारा
भोले भूल ना जाना
वचन दिए जो लेकर फेरे
सातों वचन निभाना
धूप छाव वाले सब मौसम
मेरे साथ बिताना
सदा सदा जो बरसाया है
वही प्रेम बरसाना
हर युंग मे बस मेरे होना
ही शंकर महाराज भिगोना
करुणा की बरसात मे
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ मे
तुम शिव की शांति हो
शिव तुम बिन सदा अधूरे
साथ तुम्हारा पाकर
गौरी शंकर हुए है पूरे
अजर अमर है प्रेम हमारा
सारी सहृष्टि जाने
हम अपने आँगन की लक्ष्मी
आए तुम्हें बनाने
मस्तक पे चन्दा चमकाके
नंदी पे आसान सजवाके
शिवरात्रि की रात मे
कल थे आज है
कल भी रहेंगे
गौरी शंकर साथ मे
हाथ हमारा सदा रहेगा
भोलेनाथ के हाथ मे
रखना भोले नाथ हमारा
हाथ हमेशा हाथ मे
Bholenath Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें