वो श्री राधा रानी है लिरिक्स - Wo Shree Radha Rani Hai Lyrics
वो श्री राधा रानी है लिरिक्स
इतनी दयालु है और
हम सबको वो प्यारी है
कान्हा के मन मे जो बसती
वो श्री राधा रानी है
चौखट पे उनके जाकर
सब दुख ही मीट जाते है
है वो नसीबों वाले
जो बरसाना आते है
नाम है श्यामा जिनका
जो वृषभान दुलारी है
कान्हा के मन मे जो बसती
वो श्री राधा रानी है
हे लाड़ली तेरे सिवा मेरा कोई नहीं
तेरे चरणों के सिवा है ना सुकून कही
नाम तुम्हारा जपकर श्याम के दर्शन पाते है
सुख हो दुख हो हर पल राधे राधे गाते है
प्रेम की परिभाषा वो
महिमा उनकी न्यारी है
कान्हा के मन मे जो बसती
वो श्री राधा रानी है
मोह माया के इस जाल से
मुझको छुड़ाओ ना
आंखे तरसती है मेरी
अब श्याम आओ ना
हम सब दास तुम्हारे
ख्याल हमारा रखती हो
दुनिया पराई लगती
बस तुम लगती अपनी हो
भक्तों को जिसने तारा
जिसने बिगड़ी सवारी हो
हम सब के मन मे बसती
वो श्री राधा रानी है
Radha rani Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें