जरा फूलो से सजा दो गोकुल को मेरा लल्ला आने वाला है लिरिक्स - Jara Phoolo Se Saja Do Gokul Ko Mera Lalla Ane Wala Hai Lyrics
जरा फूलो से सजा दो गोकुल को मेरा लल्ला आने वाला है लिरिक्स
जरा फूलो से सजा दो गोकुल को
मेरा लल्ला आने वाला है
जरा फूलो से सजा दो गोकुल को
मेरा लल्ला आने वाला है
कोई काजल की डिबिया ले आओ,
कोई काला धागा ले आओ
कहीं नजर ना लग जाए कान्हा को
मेरा लल्ला आने वाला है
कोई सोने का पालना ले आओ
कोई मखमल का चादर ले आओ
कोई झूला लगा दो आंगन में
कोई झूला लगा दो आंगन में
मेरा लल्ला आने वाला है
कोई चांदी का लोटा ले आओ
कोई सोने की थाली ले आओ
जरा चरण धुला दो लल्ला के
जरा चरण धुला दो लल्ला के
मेरा लल्ला आने वाला है
खोई माखन मिश्री ले आओ,
कोई लड्डू पेड़े ले आओ
जरा भोग लगा दो लल्ला को,
जरा भोग लगा दो लल्ला को,
मेरा लल्ला आने वाला है
कोई ढोल नगाड़े बजाओ रे,
कोई मंगल गाने गाओ रे
सब मिलके जय जयकार करो,
सब मिलके जय जयकार करो,
मेरा लल्ला आने वाला है
Krishna bhagwan ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें