दर्शन को तेरे आया गणेश वंदना लिरिक्स - Darshan Ko Tere Aaya Ganesh Vandna Lyrics

दर्शन को तेरे आया गणेश वंदना लिरिक्स

फिल्मी तर्ज - दिल मे तुझे बिठाके

दर्शन को तेरे आया 
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥

तुम ही मेरे हो लंबोदर,
आस ना कोई दूजा,
अपनी किरपा रखना स्वामी,
मन से की है पूजा,
मंदिर में तेरे आके देवा,
लडुवन भोग लगाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥

ना कोई बंधन जगत का कोई,
पहरा ना लग पाए,
सब बाधाएं दूर है होती,
शरण जो तेरी आये,
गजमुख देव छवि ये तेरी,
मन में इसे बिठाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥

तेरा ही मुख देख गणेशा,
रात को मैं सो जाऊं,
भोर भये जब आंख खुले तो,
तेरे दर्शन पाऊं,
शिव के पुत्र दुलारे तुम हो,
भक्तो के भी प्यारे,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥

दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी ॥

Ganesh ji  Ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-   Darshan Ko Tere Aaya Ganesh Vandna

 Singer:- mukesh kumar meena

 Lyrics  :- mukesh kumar meena



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics