गजानंद वंदन करते है लिरिक्स - Gajanand Vandan Karte Hai Lyrics

गजानंद वंदन करते है लिरिक्स

फिल्मी तर्ज ~ आज मेरे यार की शादी है

आज सभा में स्वागत है.
अभिनंदन करते है.
गजानंद वंदन करते है.
गजानंद वंदन करते है.
वंदन करते है. आज.
अभिनंदन करते है.
गजानंद वंदन करते है.
गजानंद वंदन करते है !!

देव तुमसा ना दूजा.
प्रथम हो तेरी पूजा.
नाम तेरे का डंका.
आज घर घर में गूंजा.
वेद पुराण शास्त्र.
सब तेरा वर्णन करते है।
गजानंद वंदन करते है.

उमा शंकर के प्यारे.
हमारे बनो सहारे.
रिद्धि सिद्धि के दाता.
भरो भंडार हमारे.
गले हार पहनाकर.
माथे चंदन करते है।
गजानंद वन्दन करते है.

तेरी अद्भुत है माया.
कोड़ियो को दे काया.
भरी भक्तो की झोलियाँ.
शरण जो तेरी आया.
तेरी दया से अंधे भी.
जग दर्शन करते है।
गजानंद वन्दन करते है.

मातृदत्त विनती करता.
लाभ शुभ देवो आकर.
श्याम सुन्दर गुण गाता.
बस तेरा ध्यान लगाकर.
दर्शन देकर करो कृपा.
तेरा सुमिरन करते है।
गजानंद वन्दन करते है.

Ganesh ji  Ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-   Gajanand Vandan Karte Hai

 Singer:- Mukesh Bagda

 Lyrics  :- Vinod Agarwal, Harsh, Shaym Sundar Sharma, Ganesh Pathak"



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List