माई नी माई मंदिर मे अपने मुझको बुला एक बार लिरिक्स - Maai Ni Maai Mandir Me Apne Mujhko Bula Ek Baar Lyrics
क्या है जमाना क्या है ये नाते
बारिश मे रंग सारे छूटे
तेरा भरोसा तेरा सहारा
बाकी सारे वादे झूठे
तेरे बिन जीवन पतझड़ जैसा
तेरे संग पतझड़ भी है बहार
माई नी माई मंदिर मे अपने
मुझको बुला एक बार
धरती न मांगु अम्बर न मांगु
मांगु माँ तेरा प्यार
मांगु माँ तेरा प्यार
तेरे उजाले लौटाऊ कैसे
कैसे उतारू जो तेरा करम है
चौखट पे तेरी रख दु जला के
आँखों के दीपक वो भी तो कम है
मेरे पूरे जीवन पर है
तन मन पर है कण कण पर है
है माँ तेरा उधार
माई नी माई मंदिर मे अपने
मुझको बुला एक बार
धरती न मांगु अम्बर न मांगु
मांगु माँ तेरा प्यार
मांगु माँ तेरा प्यार
मेरी कमाई तू ही है माई
तू ही कृपा है तू ही मेहर है
तेरी नजर है हर वक्त मुझपे
हर वक्त तुझको मेरी फिक्र है
आऊँगा मै शीश झुकाने
तेरे लिए जगराते गाने
खोले रखना द्वार
माई नी माई मंदिर मे अपने
मुझको बुला एक बार
धरती न मांगु अम्बर न मांगु
मांगु माँ तेरा प्यार
मांगु माँ तेरा प्यार
Maata Rani ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें