मेरे गणपती मेरे देवा लिरिक्स - Mere Ganpati Mere Deva Lyrics
मेरे गणपती मेरे देवा लिरिक्स
सबसे पहले पूजे है हम
ओ मेरे गणपती देवा
लाल बाग के राजा है जो
उनकी करू मै सेवा
माता जिनकी गौरा रानी
है पिता महादेवा
मेरे देवा मेरे देवा
मेरे गणपती मेरे देवा
शुभ आरंभ हो नाम से तेरे
दूर करे अंधेरा
मेरे देवा मेरे देवा
मेरे गणपती मेरे देवा
चारों दिशाओ को बांधे हुए है
सूंड को कुम्भ मे थामे हुए है
न्याय क्या होता है सबको बताते
भुत भविष्य संभाले हुए है
सही गलत का भेद बता दे
देव गणों को रह दिखाते
कष्ट हरे मेरे देवा
मेरे देवा मेरे देवा
मेरे गणपती मेरे देवा
माता जिनकी गौरा रानी
है पिता महादेवा
मेरे देवा मेरे देवा
मेरे गणपती मेरे देवा
ढोल नगाड़े बजने लगे है
गणपती मेरे सजने लगे है
पंडालों मे शोर मचा है
छप्पन भोग चढ़ने लगे है
आजाओ गणपती जी मिलने
अभिनंदन मे भक्त खड़े है
Ganesh ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें