मेरे घर आओ माँ शेरोवली लिरिक्स - Mere Ghar Aao Maa Sherowali Lyrics
मेरे घर आओ माँ शेरोवली लिरिक्स
जय माता की जय माता की
जय माता की जय माता की
तेरे दर की है शान निराली
मेरे घर आओ माँ शेरोवली
दर्शन दे उपकार तू करदे
खाली पड़े भंडार तू भर दे
अपने भक्तों की कर रखवाली
तू ही दुर्गा तू ही महा काली
है जग की जननी मैया मेरी
अम्बे दुख की हरनी मैया मेरी
मेरी बिगड़ी बना दे मैया मेरी
भव पार लगा दे मैया मेरी
क्या लागे मेरा मैया मेरी
सब कुछ है तेरा मैया मेरी
तू कष्ट मिटा दे मैया मेरी
मेरे भाग्य जगादे मैया मेरी
मै बालक तेरा मैया मेरी
क्या लागे मेरा मैया मेरी
तू ही है दाता मैया मेरी
तू ही भाग्य विधाता मैया मेरी
माँ झोलिया भरदे मैया मेरी
बेघर को घर दे मैया मेरी
मेरी भी सुनले मैया मेरी
सारे दुख हर ले मैया मेरी
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली
तू ही दाता मै हु भिखारी
तेरे दर की है शान निराली
मेरे घर आओ माँ शेरोवली
Mata Rani ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें