अर्जी लगालो भक्तों मेरी मैया आ रहीं हैं लिरिक्स - Arji Lagao Bhakto Meri Maiya Aa Rahi Hai Lyrics
अर्जी लगालो भक्तों मेरी मैया आ रहीं हैं लिरिक्स
आदि शक्ति जग जननी मैया, श्रृष्टि का आधार।धरती पर मां आ रही, करने को उद्धार।
अर्जी लगालो भक्तों, मेरी मैया आ रहीं हैं।
बहती हवा के झोंके ये संदेशा ला रही हैं।
अर्जी लगालो भक्तों, मेरी मैया आ रहीं हैं
संग में चांद तारों को भी आने को कहा हैं
जब तक रहूं मैं धरती पर रह जाने को कहा है।
अम्बर से अपनी सेवा को, परियां भी ला रही हैं।
अर्जी लगालो भक्तों, मेरी मैया आ रहीं हैं
आओ हम सब स्वागत में, फूलों को बिछाएं।
भांति भांति के गहनों से, मां का श्रृंगार सजाएं।
खुश होके माता रानी, खुशियां लूटा रहीं हैं।
अर्जी लगालो भक्तों, मेरी मैया आ रहीं हैं
देखो कितने जा रहे हैं, दर्शन के अभिलाषी।
जय माता दी कहने वाले साधु संत सन्यासी।
अपने पुरोधा रोहित को हृदय से लगा रहीं हैं।
अर्जी लगालो भक्तों, मेरी मैया आ रहीं हैं.
बहती हवा के झोंके ये संदेशा ला रही हैं।
अर्जी लगालो भक्तों, मेरी मैया आ रहीं हैं
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें