हनुमान तुम बताओ मेरी जानकी कहाँ है लिरिक्स - Hanuman Tum Batao Meri Janki Kaha Hai Lyrics

हनुमान तुम बताओ मेरी जानकी कहाँ है लिरिक्स

हनुमान तुम बताओ मेरी जानकी कहाँ है
कुछ तो दशा बताओ रहती सिया जहाँ है।।
हनुमान तुम बताओ मेरी जानकी कहाँ है

राजा की वो दुलारी महलों में रहने वाली
उसके बिना हुई है मेरे मन की कुटिया खाली
हे लाल केसरी के कहों हाल उसके क्या है
हनुमान तुम बताओ मेरी जानकी कहाँ है

सारे जग से बंधन तोड़ा, बस मुझसे नाता जोडा
दुविधा हमारी देखों हमने भी सिय को छोडा़
मेरे लाल कुछ तो बोलों उसके मन में क्या है
हनुमान तुम बताओ मेरी जानकी कहाँ है

बड़भागी हो बलि तुम जो देखी मेरी सीता
अपने भी भाग्य जागे साथी मिला कपीसा
संयोग बोले रघुवर मुझपे तेरी दया है।
हनुमान तुम बताओ मेरी जानकी कहाँ है


Hanuman ji  Ke bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Hanuman Tum Batao Meri Janki Kaha Hai

 Singer:- Rohit Tiwari Baba

 Lyrics  :- Sanyog Shrivastav

ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics