मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ लिरिक्स - Mai Bhole Ko Deewana Bhole Ko Manta Hu Lyrics
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ लिरिक्स
उनके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूँ,मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ,
दिन खुशियों से भरा शिव भोले डमरू वाले का,
कालों के काल महाकाल शिव निराले का,
जहां कहता है उन्हें प्यार से भोले शंकर,
देवों के देव महादेव उस विठाले का,
शिव की अपार महिमा दिल से बखानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ.
कोई शिवलिंग को बाँहों में भरके ग़म रहा,
कोई शिवलिंग को आँखों से अपनी चूम रहा,
शिव की धुन में यहाँ ऐसे मगन हुए हैं सभी,
जिसे देखो वही शिव भक्ति में है झूम रहा,
शिव जाने मेरे मन को मैं उनको जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ,
कमी नहीं है मेरे भोले के दीवानों की,
कमी नहीं है जग में शिव के आशीर्वादों की,
मिले दीदार जहाँ शिव के चमत्कारों का,
तलाश होती है भक्ति से उन ठिकानों की,
भूलूँगा नहीं शिव को ये मन में ठानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ।"
Bholenath ji Ke bhakti Bhajan Song Details
ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें