रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं लिरिक्स - Raghuwar Hai Jinke Malik Bhav Paar Ho Rahe Hai Lyrics
रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैं लिरिक्स
रघुवर है जिनके मालिक भव पार हो रहें हैंसरकार अपने राघव सब देव भी कहें है।।
रघुवर है...........
क्या सोचते हो भक्तों वो ही जहाँ चलाते
बिगड़ी भी उनकी बनती जो द्वार पे है जातें।।
संकट हरण कपि भी उनकी शरण गहे है।।
रघुवर है...........
सियाराम नाम पर जो विश्वास कर लिया है
कहते हैं भोले शंकर अमृत वो पी लिया है।।
देते हैं साथ रघुवर जिसने भी दुख सहे है।।
रघुवर है...........
हे राम हे दयानिधि हे दीनों के सहायक
हम शीश हैं झुकाएँ सुन लीजै मेरे नायक।।
संयोग तेरी भक्ति के दम पे ही चल रहे हैं।।
रघुवर है...........
Ram ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें