राम नाम तू भजले प्राणी लिरिक्स - Ram Naam Tu Bhaj Le Prani Lyrics
राम नाम तू भजले प्राणी लिरिक्स
फिल्मी तर्ज - शुरू हो रही है प्रेम कहानी
राम नाम रटते रहों
जब तक टन मे प्राण
कभी तो दिन दयाल के
भनक पड़ेगी कान
छोड़ जगत के रिश्ते नाते
ओ अभिमानी
राम नाम तू भजले प्राणी
नाम प्रभु का जपले बंदे
छोड़ जगत के गोरख धंधे
नाम जपन से सुधरेगी
तेरी ये जिंदगानी
राम नाम तू भजले प्राणी
मोह माया मे उम्र गुजारी
नाम जपन की आई बारी
अब इस नाम जपन मे तू
न कर बेईमानी
राम नाम तू भजले प्राणी
मीरा ने जो नाम उच्चारा
केवट ने तुम्हें पार उतारा
दास शुभम ने तुमको गाया
अपनी जुबानी
राम नाम तू भजले प्राणी
Ram ji ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें