तुमको पाया है ज़माने से किनारा करके लिरिक्स - Tumko Paya Hai Jamane Se Kinara Karke Lyrics
तुमको पाया है ज़माने से किनारा करके लिरिक्स
तुमको पाया है ज़माने सेकिनारा करके
तुम बदल देते हो
किस्मत को इशारा करके
तुमको पाया है ज़माने से
किनारा करके
न तो दौलत की तमन्ना
न मुझे शौहरत की
कुछ भी दे दे तेरी चौखट का
उतारा करके
क्यू किसी गैर के दर पे मै
झुकाऊ सर को
जब सुकून मिल ही गया
तुम्हारे दर पे
तुमको पाया है ज़माने से
किनारा करके
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें