भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे लिरिक्स - Bhole Tere Gao Me Neem Ki Chhav Me Lyrics

भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे लिरिक्स

फिल्मी तर्ज - यारों सब दुआ करो 

भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी 

बाबा मेरे करना बस इतना करम 
साथ रहु तेरे जब निकले ये दम 
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार ना को कम 
सेवा करू तेरी यही  मेरा है धरम
संग रहु तेरे मिले जब भी जनम 
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी 

तू है मेरे साथ किस बात की फिकर मुझे 
तू ना रूठ जाए मेरे नाथ है ये डर मुझे 
जाना नहीं मांगने  खैरात किसी दर मुझे 
जो भी मिले तुझी से उसी मे सबर मुझे 
मर्जी है तेरी चाहे खुशी दे या गम
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी 

बाबा मेरी जिंदगी तुम्हारी है गुलाम 
आती जाती साँसों मे रटू मै तेरा नाम 
वारु तेरे दर पे ये जीवन तमाम 
मेरे रोम रोम पे लिखा है तेरा नाम 
मेरे रोम रोम पे लिखा है तेरा नाम 
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी 

बाबा मेरे करना बस इतना करम 
साथ रहु तेरे जब निकले ये दम 
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार ना को कम 
सेवा करू तेरी यही  मेरा है धरम
संग रहु तेरे मिले जब भी जनम 
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी 

Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :- Bhole Tere Gao Me Neem Ki Chhav Me

 Singer:- Gajendra Pratap Singh

 Lyrics  :-




टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics