भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे लिरिक्स - Bhole Tere Gao Me Neem Ki Chhav Me Lyrics
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे लिरिक्स
फिल्मी तर्ज - यारों सब दुआ करो
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी
बाबा मेरे करना बस इतना करम
साथ रहु तेरे जब निकले ये दम
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार ना को कम
सेवा करू तेरी यही मेरा है धरम
संग रहु तेरे मिले जब भी जनम
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी
तू है मेरे साथ किस बात की फिकर मुझे
तू ना रूठ जाए मेरे नाथ है ये डर मुझे
जाना नहीं मांगने खैरात किसी दर मुझे
जो भी मिले तुझी से उसी मे सबर मुझे
मर्जी है तेरी चाहे खुशी दे या गम
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी
बाबा मेरी जिंदगी तुम्हारी है गुलाम
आती जाती साँसों मे रटू मै तेरा नाम
वारु तेरे दर पे ये जीवन तमाम
मेरे रोम रोम पे लिखा है तेरा नाम
मेरे रोम रोम पे लिखा है तेरा नाम
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी
बाबा मेरे करना बस इतना करम
साथ रहु तेरे जब निकले ये दम
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार ना को कम
सेवा करू तेरी यही मेरा है धरम
संग रहु तेरे मिले जब भी जनम
भोले तेरे गाँव मे नीम की छाव मे
गुजर जाए मेरी सारी जिंदगी
Shiv ji Ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें